झारखण्ड/घाघरा- दुर्गा पूजा समिति आदर प्रांगण में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता अशोक उराव और समिति के अध्यक्ष बादल राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वही गुमला से आए कलाकारों द्वारा कई भक्ति गानों पर नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए ।जहां लोगों ने आनंद उठाया। मौके पर भाजपा नेता अशोक उराव ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह सराहनीय है मां शेरावाली सब पर कृपया बनाए रखें। क्षेत्र में शांति और विकास हो। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से लोग मनाये। मौके पर उपस्थित लोगों में समिति के सचिव पप्पू गुप्ता, गोपाल गोप,गोलू साहू,योगेंद्र महतो,बीरेंद्र सिंह,धर्मदेव सिंह,बिनय यादव,बासुदेव महतो, शहीद कई श्रोता लोग उपस्थित थे