झारखण्ड /गुमला–चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बंद है जिससे बच्चों को अपने घर से टिफिन लेकर स्कुल जाना पड़ रहा है अधिकांश विद्यालयों में पिछले कई दिनों से मध्यान्ह भोजन बंद है इस विषय पर स्कूल के शिक्षकों से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि बस एक दिन ही भोजन नही दिया गया था परंतु साफ देखा जा सकता है कि मुख्यालय सहित स्कूलों में भी मध्यान भोजन नही दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर आजसू के वरीय कार्यकर्ता गुमला- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की जानकारी दी इधर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष बोनिफास कुजूर ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते सितंबर पूरे महीने तथा 15 अक्टूबर तक किसी भी स्कूल में मध्यान भोजन नही दिया जा रहा था जिसके बाद उपायुक्त से शिकायत के बाद आज कई स्कूलों में मध्यान भोजन दिया गया उन्होंने आगे बताया कि मध्यान भोजन के साथ साथ मिलने वाले राशन में भी अत्यधिक कटौती की जा रही है सितम्बर महीने का राशन आज तक लाभुकों को मिला नही है और उनसे गुमराह कर महीनों पर अंगूठा लगवा लिया गया है डीलर से इस बात का विरोध करने पर डीलर का साफ कहना है कि लाभुक को जहां जाना है जाए जिसके पास शिकायत करनी है करे ऊपर से ही राशन नही आ रहा है तो हम कहां से दे।