झारखण्ड /गुमला- जिला प्रशासन गुमला व मुख्यमंत्री लघु एवम कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के आदेशनुसार गुमला प्रखंड के ग्राम टोटो के मटिशिल्पकारों का श्रम विभाग के सहयोग से श्रमिक निबंधन कराते हुए आज कुल 23 मटिशिल्पकारों के बीच श्रमिक निबंधन कार्ड का वितरण किया गया साथ ही इस कार्ड के बिभिन फायदों को भी बताते हुए हर साल रिनुअल कराने का निर्दश दिया गया।साथ ही साथ टोटो के माटी शिल्पकारों को सरकार के और से अनेक योजनाओ के लाभ दिलाया जा सके इसके लिए उप विकास आयुक्त गुमला के निर्देशानुसार को ऑपरेटिव सोसाइटी बनाने के लिए प्रेरित करते हुए इनके को ऑपरेटिव गठन में सहमति मिलने के साथ ही को ऑपरेटिव गठन से संबंधित सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है प्रखंड उद्यमी समन्वयक द्वारा बताया गया जल्द ही इनका को ऑपरेटिव सोसाइटी में निबंधन करा लिया जायेगा ताकि अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।