झारखण्ड/गुमला- आगामी चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह एवं ई.आर.ओ. विधानसभा क्षेत्र 68 सह एसडीओ सदर रवि जैन ने संयुक्त रूप से विशुनपुर प्रखंड के निरासी पंचायत अंतर्गत 8 से अधिक मतदाता केंद्र का दौरा करते हुए मतदाता केंद्रों के व्यवस्थाओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय जमटी,राजकीय मध्य विद्यालय बोराग, राजकीय मध्य विद्यालय कटिया, राजकीय मध्य विद्यालय बनालत, राजकीय उच्च विद्यालय रेहलदाग एवं राजकीय उ. मध्य विद्यालय निरासी स्थित मतदाता केंद्रों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उपायुक्त की अध्यक्षता में विशुनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में एसपी गुमला, एसडीओ सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशुनपुर एवं प्रखंड स्तरीय वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभी प्रखंड स्तरीय चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपयुक्त ने प्रखंड अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने वाले कर्मियों / सुपरवाइजर्स को बीएलओ के सहयोग से शत प्रतिशत फार्म 6 एवं 8 भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑनलाइन किए जाने वाले प्रक्रिया को भी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैसे व्यक्ति जिनका अब तक वोटर कार्ड नहीं बना है वैसे क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों का वोटर आईडी कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड अंतर्गत सभी मतदाता केंद्रों में पेय जल, बिजली, शौचालय जैसे प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।