झारखण्ड/गुमला- मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया में गुरुवार को किया गया. इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता व मार्गदर्शक नंदलाल साहू दिवस के अलावे विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उद्घाटन किया . नंदलाल साहू ने कहा स्वस्थ तन के लिए स्वस्थ मन का होना अति आवश्यक है. शहरीकरण और भागम भाग के दौर में लोगों के बीच मानसिक समस्याएं बीकृत रूप धारण करते जा रहा है लोग कई तरह के मानसिक समस्याओं का अर्थात मानसिक रोगों का शिकार होते जा रहे है. कम समय और कम मेहनत में अधिक की अभिलाषा रखने साथ ही दमित इच्छाओं के कारण अत्यधिक तनाव में रहकर लोग फ्रस्ट्रेशन स्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो रहे है. तनाव से बचने के लिए युवा वर्ग ड्रग्स और नसे का सेवन करने लगे है जो विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है. वर्तमान समय में मोबाइल लोगों की बहुत जरूर की चीज है लेकिन बच्चे और युवा वर्ग के लिए यह घातक है. मोबाइल बच्चों और युवाओं को युज कर रहा है और गुमराह कर रहा है. इन सभी कारणों से ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हार्ट अटैक, पैरालिसिस व ब्रेन हेमरेज जैसे शारिरिक बीमारी होते है. इन सभी समस्याओं से बचने के लिए व तनावरहित जीवन जीने के लिए मन की हर बात को दूसरों से साझा करना चाहिए, समय – समय पर मनोवैज्ञानिक परामर्श लेना चाहिए, पानी का अधिक उपयोगी व नींद पूरा लेना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।