पंचायत विकास सूचकांक कार्यशाला में शामिल नहीं हुवे मुखिया व कई विभाग के पदाधिकारी 

0
106

पंचायत विकास सूचकांक कार्यशाला में शामिल नहीं हुवे मुखिया व कई विभाग के पदाधिकारी

मयूरहंड(चतरा)। आकांक्षी प्रखंड में चयनित जिले के मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त के आदेशानुसार एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व संचालन पंद्रहवीं वित्त के प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार ने किया। ज्ञात हो कि कार्यशाला में सभी विभाग के पदाधिकारी व मुखिया को अनिवार्य रुप से सम्मिलित होना था। पर फुलांग, करमा, मंझगावा, बेलखोरी एवं सोकी पंचायत के मुखिया कार्यशाला में उपस्थित नहीं हुए। इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, वन विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी भी कार्यशाला से दूरी बनाये रखे।कार्यशाला में उपस्थित अन्य विभाग के पदाधिकारी व मुखिया को पंचायत में अन्य विभाग द्वारा की गई कार्यों को पेमाइस करने का निर्देश बीडीओ ने दिया।साथ हीं सभी पंचायत स्वयं सेवकों को पंचायतवार कार्याे की उपयोगीता सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कार्यशाला में उपस्थित नहीं होने वाले विभाग के पदाधिकारी से स्प्ष्टीकरण की मांग करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचीत करने की बात कही। करमा मुखिया रामनाथ यादव से पुछे जाने पर बताया की कार्यशाला की जानकारी मुझे नहीं था।कार्यशाला में कदगावांकला मुखिया अशोक कुमार भुईयां, पंदनी मुखिया अजय कुमार भुईयां, मयूरहंड मुखिया मृदुला देवी, हुसिया की उर्मिला देवी, पेटादेरी की कलावती कुमारी, पंसस माया देवी, पंचायत सचिव सतीश कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, बीटीएम राजेश कुमार के अलावा प्रज्ञा केंद्र संचालक, पीएसएस के अलावा प्रखंड व सीएसपी संचालक उपस्थित थे।