झारखण्ड/गुमला -गुमला में रात्रि समय पुलिस गश्ती दल की सक्रियता और सूचना से टोटो से सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त कार से 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है इस सफलता को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने गुमला थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि बुधवार की अहले सुबह वक्त करीब 4 बजे गुमला-थाना चौक से घाघरा लोहरदगा रोड़ की ओर एक तीव्र गति से एक्स यू भी 500 कार को भागते हुए देखकर गश्ती दल ने इसकी सूचना तत्काल वरिय पुलिस पदाधिकारी को दी इस पर त्वरित प्रस्तावित थाना टोटो के पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को दी गई जिसपर फौरन टोटो चौक पर पुलिस टीम ने छापामारी अभियान शुरू कर नाकेबंदी कर दी लेकिन कुछ देर तक टोटो चौक पर पुलिस टीम को जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस टीम ने टोटो से घाघरा-पथ की ओर रुख किया तो देखा गया कि टोटो के बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक एक्सयूभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है पास में जाने पर पुलिस टीम को उस वाहन में कोई नजर नहीं आया तो कार की छानबीन शुरू करने पर पुलिस टीम को एक एक किलोग्राम के 90 पैकेट जो चार प्लास्टिक के बोरे में था अवैध तरीके से गांजा बरामद किया गया। गुमला थाना में इस संबंध में वाहन मालिक एवं चालक के उपर मामला दर्ज कर पुलिस गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दी है।