झारखण्ड/गुमला – अपने पिता की मौत का कारण अंधविश्वास में आकर वृद्ध महिला के उपर डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला के उपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि खोरा पंचायत के ग्राम चौरंबा गांव की वृद्ध महिला जीरा देवी के उपर जानलेवा हमला करने को लेकर गुमला थाना में विगत दिनों हमलावर करवा उरांव के उपर शिकायत दर्ज कराई गई थी इस शिकायत पर गुमला थाना प्रभारी बिनोद कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने सत्यापन करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी की गई थी और आरोपी करमा उरांव ने भी पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि वह अपने पिता की मौत का कारण जीरा देवी महिला को मानता था और उसने कहा कि महिला जीरा देवी एवं उसका पति गज्जू गोप जादू टोना टोटका करते हैं इसलिए उसने महिला के उपर उसके घर जाकर जानलेवा हमला किया था।