झारखण्ड/गुमला- चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र एवं बसिया अनुमंडल क्षेत्र में पूजा समितियों जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए आपसी सौहार्द के साथ नवरात्र,दुर्गा पूजा, दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम एवं आने वाले आगामी दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व की तैयारियां को लेकर प्रशासन एवं पूजा समितियों सहित शांति समिति के सदस्यों एवं आम लोगों के बीच विचार विमर्श एवं जहां भी कोई समस्या मूलभूत सुविधाओं को लेकर या फिर किसी तरह की कोई सूचना मिली तो प्रशासन एवं पुलिस थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे इसके लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए उसकी सत्यता को जाने और पुलिस प्रशासन की विधी व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनका सहयोग करें। इस मौके पर हरविंदर सिंह पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर चैनपुर थाना प्रभारी द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर, कार्यपालक दंडाधिकारी चैनपुर, पुलिस निरीक्षक चैनपुर, जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों , कटकाही एवं चैनपुर दुर्गा समिति के सदस्यों तथा पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक किया गया सभी से त्योहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाने का अनुरोध किया गया।