झारखण्ड/गुमला- राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दल द्वारा जिला गुमला के ” प्रखंड घाघरा” में पंचायत विकास सूचकांक( PDI )विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे प्रशिक्षण दल के रूप में राज्य स्तर से प्रशिक्षक धीरज कुमार पंचायती राज विभाग जिला परियोजना प्रबंधक,शशि किरण मिंज , Csc District consultant मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी घाघरा दिनेश कुमार,
जिला परिषद सदस्य सतवंती उरांव, सभी प्रखंड समन्वयक पंचायत राज स्वशासन परिषद , घाघरा के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव, नोडल प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं VLE को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में पंचायत विकास सूचकांक योजना पर कार्य किया जाना है जिसमें अलग-अलग तरीके के डाटा का संग्रह कर सभी लाइन डिपार्टमेंट से मिलकर किया जाना है एवं PDI पोर्टल पर अपलोड किया जाना है ताकि पंचायतों में विकास की गति तेज हो।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दल द्वारा प्रखंड घाघरा- में पंचायत विकास सूचकांक विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया
For You