झारखण्ड/ गुमला- गोवंशीय पशु तस्करी का सबसे बड़ा अड्डा पर गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर गठित की गई गुमला-थाना पुलिस ने ग्राम कोटाम में औचक छापामारी अभियान चलाया गया एवं कोटाम से 19 गोवंशीय पशुओं को बरामद कर गुमला-थाना कांड संख्या 360/23 दर्ज कर लिया गया है साथ ही मौके से भागने वाले मवेशी तस्करों की पहचान कर थाना पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी रखें हुए हैं यहां बताते चलें कि गुमला जिले में पशु तस्करी का फलता-फूलता अवैध कारोबार में अनेकों तस्कर लगे हुए हैं और पुलिस से बच निकलने के लिए चैनपुर कुरूमगढ मार्ग से कोटाम पंसो होते हुए अंधेरे में अवैध तरीके से वाहनों में गोवंशीय पशुओं को बंगाल भेजने में लगे हुए रहते हैं और इस अवैध तरीके से पशु तस्करी करने वाले के तार छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य सीमांत क्षेत्र जारी प्रखंड, डुमरी थाना से लेकर चैनपुर एवं कुरूमगढ थाना क्षेत्र के जंगलों के मार्ग से चरवाहा से अपने गंतव्य स्थान तक गोवंशीय पशुओं को पहुंचाने के एवज में चरवाहा को एक तय सौदा रकम दी जाती है।
कोटाम में पुलिस टीम द्वारा 19 गोवंशीय पशुओं की जब्ती से पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
गुमला एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर गुमला थाना पुलिस ने कोटाम से 19 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान शुरू
For You