झारखण्ड/गुमला- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सिसई प्रखंड युवा कांग्रेस कमिटी की बैठक टाना भगत भवन में प्रखंड युवा अध्यक्ष मनीष तिर्की की अध्यक्षता में किया गया जिसमें युवाओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा कि युवा कांग्रेस हर बुथ पर युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है और मोदी सरकार की विफलताओं को बताने का काम कर रही प्रखंड प्रभारी अरविंद साहू ने कहा मोदी सरकार जब से आई है युवाओं को ठगने का काम कर रही है आने वाले चुनाव में युवा देश से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार से देश की जनता परेशान हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है महंगाई बढ़ती जा रही है मौके पर सिसई विधानसभा अध्यक्ष नीलेश उरांव भरनो अध्यक्ष अशीष शाहदेव,जिनेश उरांव, तौकिर अंसारी, बेनाम उरांव, अजहर अब्बास, बहुरा उरांव, सफीक अंसारी, नीके उरांव, मुजीब अंसारी, बुधेश्वर उरांव, सफीक अंसारी, बहुरा उरांव इमरोज मियाँ,सहित कई युवा कांग्रेस के पदादिकारी