झारखण्ड/गुमला- अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गुमला एसपी हरविंदर की निगरानी में एंटी रॉयट ड्रिल का अभ्यास पुलिस कर्मियों को दिया गया इस अभ्यास में आश्रू गैस,वॉटर कैनन,स्टेन ग्रेनेड,डाई मार्क ग्रेनेड, प्लास्टिक रबर बुलेट आदि का मॉक ड्रिल कराया गया इस मौके पर गुमला एसपी हरविंदर सिंह के साथ गुमला थाना प्रभारी बिनोद कुमार एवं पुलिस सार्जेंट सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की उपस्थिति थी यहां बताते चलें कि यह अभ्यास दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम को लेकर किया गया था इसका मुल उद्देश्य उपद्रवियों को कैसे काबू में करने के लिए पुलिस अपना बल प्रयोग करते हैं और बेकाबू भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है मॉक ड्रिल कराया गया