Tuesday, April 22, 2025

दस दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने जिलेवासियों से की अपील भीड़भाड़ में बच्चों महिलाओं एवं वृद्धजनों को सहयोग करना सबका कर्तव्य प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

झारखण्ड /गुमला– दुर्गा पूजा, नवरात्र एवं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह की जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि श्रद्धा और भक्ति के साथ दशहरा पर्व नौ दिनों तक नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस पर्व में लोगों की आस्था और विश्वास जूडी हुई है और नौ दिनों तक देवी मां जगदम्बा की अराधना में लीन रहते हैं भक्तजन उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों से लेकर सड़क मार्ग पर इस मौके पर काफी लोग इस मौके पर पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए सपरिवार मंदिरों में एवं पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए रहते हैं ऐसे मौके पर खासकर बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धजनों को भीड़भाड़ होने पर उन्हें सुविधाएं देने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है और साथ ही नौ दिनों बाद दशहरा के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस मौके पर भी काफी भीड़ पहुंचे हुए होते हैं ऐसे अवसर पर लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए कार्यक्रम स्थल पर बच्चों एवं महिलाओं वृद्धजनों को भीड़भाड़ होने पर धीरे-धीरे स्टेडियम से लेकर सड़क मार्ग पर रहने के लिए जागरूक रहें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी व्यवस्था की जा रही है सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और साथ ही व्यापक रूप से महिला एवं पुरुष पुलिस बलों के साथ ही सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि वैसे लोगों पर पुलिस टीम की पैनी नजर रखी जा सके जो भीड़भाड़ में किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले को पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर गिरफ्तारी कर सके उन्होंने कहा है कि आस्था और श्रद्धा के साथ दशहरा पर्व मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए किसी भी तरह की कोई सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था रखने में मदद करने की जरूरत है पारंपरिक तरीके से पर्व आपसी सामंजस्य और भाईचारा के साथ मनाएं पुलिस टीम द्वारा निगरानी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग मोबाइल टीम द्वारा भी होगी वहीं पूजा पंडालों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसमें सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी अहम भूमिका रहती है इसे और अच्छे तरीके से ही करने के लिए कृतसंकल्प होने की जरूरत है उन्होंने ट्राफिक व्यवस्था को लेकर भी दुर्गा पूजा महोत्सव पर पुलिस टीम गठित कर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर वे स्वयं शहर का औचक निरीक्षण करते हुए जहां भी जरूरत है वहां पर ट्राफिक व्यवस्था, मंदिरों में एवं पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अच्छी व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी प्रकार की लोगों को दिक्कत नहीं आएं। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा है कि लोगों से पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन अपील करती है कि आस्था और श्रद्धा और विश्वास के साथ ही महोत्सव पर पुलिस टीम को सहयोग करने के लिए कृतसंकल्प रहें।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page