झारखण्ड /गुमला- गुमला-सहित जिले के सभी थाना क्षेत्र में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र में लीन हो गए हैं शक्ति की देवी मां जगदम्बा की भक्ति भाव से भक्त जन एवं पूजा पंडालों एवं मंदिरों में भी सज-धजकर मैया का दरबार में नवरात्रि को लेकर मंत्रोच्चारण से शक्ति की देवी की अराधना में समर्पित हुए हैं भक्त यही नजारा चारों तरफ देखा जा रहा है यहां बताते चलें कि दुर्गा पूजा में कलश स्थापना के साथ रविवार से नवरात्रि प्रारम्भ होता है और घर -घर से लेकर मंदिरों में एवं पूजा पंडालों में भी पूजा समिति द्वारा नवरात्र की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई है। आराधना में लीन जहां भक्त लगे हुए हैं वही गुमला जिला प्रशासन द्वारा भी दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि को लेकर बिजली पानी साफ सफाई को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं सफाई कर्मी शहर के सभी मंदिरों पूजा पंडालों एवं अन्य मार्गो मुहल्ले सड़क किनारे नवरात्रि को लेकर सतर्कता के साथ अपने कर्तव्य को निभाने में व्यस्त हैं और साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौकस एवं विधि व्यवस्था को लेकर लगे हुए हैं। यहां बताते चलें कि गुमला जिले में आपसी सौहार्द के साथ दशहरा पर्व मनाया जाता है और नवरात्र के साथ ही सप्तमी अष्टमी एवं नवमी को जहां पूजा पंडालों में मां जगदम्बा के दर्शन करने के लिए शहर से लेकर गांवों से भारी संख्या में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया पूजा पंडालों एवं प्रतिमा का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ी हुई रहती है वहीं विजयादशमी दशहरा पर्व पर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, उर्मी, एवं करौंदी में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा