झारखण्ड/गुमला- अहीर सेना झारखण्ड द्वारा शहीद सन्तोष गोप के चौथी पुण्यतिथि का आयोजन उनके पैतृक गांव टेंगरा में किया गया। इस कार्यक्रम में अहीर समाज के लोग एवं ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव और भुषण भगत भी शामिल होने आए जिसका अहीर सेना और ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। ज्ञात हो कि 12 अक्टूबर 2019 को जम्मू कश्मीर के बारामुला में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उलंघन में लाइनमैन संतोष गोप वीरगति को प्राप्त हुए थे। उसके शहादत पर पूरे प्रदेश के लोगों ने नम आंखों से विदाई दी थी। सरकार के द्वारा शहीद के परिवार के लिए सरकारी नौकरी जमीन एवं शहीद की प्रतिमा स्थापित करने का वादा किया गया था जो 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी आश्वाशन ही रह गया है। जिससे शहीद का परिवार, समाज एवं ग्रामीण बहुत ज्यादा आक्रोशित है। तत्कालीन विधानसभा स्पीकर सह सिसई के पूर्व विधायक दिनेश उरांव जी के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिससे अहीर सेना में बहुत नाराजगी थी और दिनेश उरांव का विरोध करते हुए खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि वैसे जनप्रतिनिधि, विधायक और सांसद जो जनता को आश्वासन देकर धोखा देते हैं उनका विरोध किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक सह स्पीकर दिनेश उरांव ने मिशन बदलाव के भूषण भगत को कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार के रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया है चुनाव की परिस्थितियों से ऐसा नहीं हो सका था और शहीद के आश्रितों को नौकरी देने की मांग भी उठाई गई थी मेरे द्वारा और उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार यहां उपस्थित हुआ हूं हर साल यहां शहीद संतोष गोप की पुण्यतिथि पर हाजिर हो कर उनके बलिदान को शत-शत नमन किया गया है और परिजनों से मिलने पहुंचे हुए हैं।