झारखण्ड/गुमला- दुर्गा पूजा पर शांतिपूर्ण माहौल रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आज शनिवार को गुमला एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर गुमला-एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में गुमला थाना प्रभारी बिनोद कुमार एवं पुलिस पदाधिकारियों सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च गुमला-थाना परिसर से प्रारंभ शहर के पालकोट रोड,सिसई रोड़,मेन रोड, जशपुर रोड़, लोहरदगा रोड़ आदि मार्ग पर निकाला गया यहां बताते चलें कि कल रविवार को कलश स्थापना के साथ ही विश्व जगत जननी माता रानी से अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूरी हो भक्तों द्वारा नवरात्र का उपवास रखकर मां दुर्गा की भक्ति में जहां भक्तों द्वारा नवरात्र की पूजा अर्चना प्रारंभ हो जाएगी वहीं पूजा पंडालों एवं विभिन्न मंदिरों में नवरात्र की पूजा अर्चना प्रारंभ हो जाएंगे। यहां बताते चलें कि जिले भर में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कल शुक्रवार को सभी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी गणमान्य लोगों एवं पूजा पंडालों के पदाधिकारियों सहित सभी संप्रदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया गया है।