हंटरगंज प्रमुख ने की नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की मुलाकात
चतरा। हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी ने बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से प्रखंड में कार्डधारियों को समय से और मात्रा के अनुरूप राशन पीडीएस संचालकों द्वारा नही दिए जाने की बात कहीं। ऐसे में उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से आग्रह किया कि एक बार हंटरगंज पर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का निरीक्षण कर सभी दुकानदारों को कार्डधारकों से बेहतर संबंध स्थापित कर उचित राशन देने का निर्देश दें। ताकि कार्डधारियां को उचित राशन मिल सके। उनके साथ गिद्धौर प्रमुख अनिता यादव और पत्थलगड़ा की मनीषा कुमारी भी मौजूद थीं।