झारखण्ड/गुमला- गुमला पुलिस प्रशासन द्वारा जोहार कॉप से सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में जोहार कॉप जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में ग्रामीणों को पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत नशापान,डायन बिसाही, ओझा-गुणी, जैसे अंधविश्वास सहित साइबर क्राईम से सतर्क रहने,मानव तस्करों के लुभावने सपने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं छोटे – छोटे मामले जैसे जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करने, असमाजिक तत्वों एवं उग्रवादी गतिविधियों को भी लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जोहार कॉप अभियान निरंतर जारी रखा गया है इसी कड़ी में गुमला एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर कुरूमगढ थाना पुलिस द्वारा बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बढ़-चढ़ कर ग्रामीणों ने पुलिस टीम की बातें सुनी और अपने -अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिए।