झारखण्ड/गुमला- गुमला वन प्रमंडल अंतर्गत मंगलवार को ग्राम शिवराजपुर, घाघरा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर वन प्रमंडल के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा अपने गाय, बैल, भैंस, बकरी को शिविर में लाया गया तथा पशुपालन विभाग के डॉक्टर द्वारा निशुल्क इलाज एवं एवं लिवर टॉनिक, मल्टीविटामिन, एंटी अपरीयल आदि दावों का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही साथ 50 बकरियां एवं 300 बड़े जानवरों को ब्रूसेलोसिस का इंजेक्शन एवं वैक्सीन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर सीमा एक्का, वन क्षेत्र पदाधिकारी, बिशनपुर वन क्षेत्र गायत्री देवी, कल्याणकारी मानव विकास संस्थान, सचिव अनिरुद्ध चौबे, डॉक्टर अरुण उरांव, वनपाल, शेखर सिंह, पंचायत समिति सदस्य, कुसुम देवी, केसरी नंदन कुमार, वनरक्षक पीटर बाबा, अभय प्रसाद, लालमोहन उरांव, दीपक मुंडा, सीमा उरांव, लालमुनी देवी आदि उपस्थित थे।