झारखण्ड/गुमला- सोमवार को उप विकास आयुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समेकित जनजातीय विकास अभिकरण ,गुमला अंर्तगत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने बिंदुवार सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
छात्र वृत्ति योजना के तहत जिन विद्यालयों का पंजीयन नहीं किया गया है उन विद्यालयों को यथाशीघ्र पंजीयन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2019- 20 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी की सूचना के आधार पर संबंधित शैक्षणिक संस्थानों की जांच उपरांत उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 4 छात्रावास निर्माण का कार्य किया गया था जिसमें भवनों के कार्यों में त्रुटि देखी गई है जिसके लिए उप विकास आयुक्त ने संबंधित कार्यकारी एजेंसी को पुनः कार्य करते हुए भवनों की त्रुटियों को ठीक करने का कड़ा निर्देश दिया एवं उन योजनाओं के पेमेंट में कटौती भी करने की बात कही। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने अन्य कई बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक ITDA, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक कार्यपालक अभियंता मौजूद