झारखण्ड/गुमला- गुमला एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस केंद्र चंदाली में मासिक अपराध गोष्टी आयोजित किया गया इस मौके पर गुमला जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न विंग जैसे अहतू थाना,महिला थाना थानाप्रभारी एवं जिले में सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं इंस्पेक्टर द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में होने वाली विभिन्न मामलों की प्रगति रिपोर्ट पेश किया गया क्राइम मीटिंग में एसपी हरविंदर सिंह ने सभी थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए अपराध,यूडी केस, लंबित मामलों एवं वारंट की समीक्षा बैठक में करते हुए कहा कि कांडों के अनुसंधान कार्य में गुणवत्ता और सुधार करने की जरूरत है एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि अपराध करने वाले पुलिस से अपने आपको बचाने के लिए ज्यादा चालाक बनने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी का सवाल होता है इसलिए पुलिस को अपराध नियंत्रण करने के लिए अपराध करने वालों से भी ज्यादा स्मार्ट होने चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हो।
इस मौके पर एसपी द्वारा अच्छा काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर भी गुमला-जिले भर के थाना प्रभारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को विधी व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए। वहीं मासिक अपराध गोष्टी में एसपी हरविंदर सिंह ने पुलिस कर्मियों से एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं को लेकर भी रूबरू हुए और उनका समाधान करने की बात कही
गुमला-एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्टी आयोजित किया गया अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को स्मार्ट बनना जरूरी दशहरा पर्व को लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए
For You