झारखण्ड/ गुमला- युवाओं को नशा का आदि बनाने में लगे कप शिरप की नशीली दवा की एक सौ से उपर शीशी पुलिस टीम ने टोटो से गुप्त सूचना मिलने पर छापामारी अभियान शुरू कर बरामद किया गया है पुलिस टीम की इस सफलता को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए बरामद किए गए एक सौ तीस नशीली कप शिरप की बोतल को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि टोटो में युवाओं एवं कम उम्र के बच्चों को नशापान आदि बनाने के पीछे कुछ लोग अवैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं और लोहरदगा से इसके तार बने हुए हैं लोहरदगा के मुस्तफा आलम उर्फ राजन पिता मोहम्मद मुजीब द्वारा टोटो कुरैशी मुहल्ले निवासी अजमल अंसारी पिता स्वर्गीय नेजाम के यहां नशीली दवा की बोतल का खेप पहुंचाता है और त्वरित कार्रवाई करने से उसके आवास पर रखा नशीली दवाएं का खेप बरामद किया जा सकता है गया है इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर टोटो के कुरैशी मुहल्ले में पुलिस टीम ने दबिश देकर कप शिरप की बोतलों को जब्त कर लिया गया है एवं इस अवैध तरीके से नशीली दवाएं का कारोबार करने वाले को गिरफ्तारी करने के लिए मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम छापामारी अभियान चलाया जा रहा है गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने साफ़ कहा है कि गुमला जिले को नशामुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन कृतसंकल्प हैं। वहीं बताते चलें कि मुस्तफा आलम एवं अजलम अंसारी फरारी की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही है पुलिस टीम द्वारा नशीली दवा का अवैध कालोनियों को लेकर चलाए गए अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है।