गुमला/झारखण्ड -आज सोमवार को गुमला प्रखंड के पवनपुत्र मैदान संतोष नगर टोटो में होने वाले शौर्य जागरण रथ यात्रा अयोध्या से आने वाली राम रथ को लेकर गुमला प्रशासन और विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम कि समिक्षा की।
4 अक्टूबर को अयोध्या से आने वाली शौर्य जागरण रथ दोपहर 1 बजे टोटो पहुंचेगी और भव्य रुप में सभा का आयोजन किया गया।
इस बीच गुमला- एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया गया है और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।
उपस्थित गण में गुमला एसडीओ मनीष चन्द्र लाल गुमला थाना प्रभारी विनोद कुमार विहिप अध्यक्ष अजय सिंह राणा मुकेश सिंह रविंद्र सिंह अशोक साहू सुभाष जयसवाल रवि नायक विनोद साहु विजय उरांव यशराज सिंह सोनु गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे
अयोध्या से आने वाली शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम स्थल को लेकर टोटो में बजरंग दल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया
For You