सीआरपीएफ ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन

0
355

सीआरपीएफ ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन

कुंदा(चतरा)। शुक्रवार को कुंदा प्रखंड में कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर सीआरपीएफ 190वीं बटालियन ने अमृत कलश यात्रा महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान सीआरपीएफ की एक टीम मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत दर्जनों गांव घूमकर शहीद जवानों के लिए मिट्टी एकत्रित किया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से उप सहायक कमांडेंट राम भरोसे शामिल थे। श्री भरोसे ने सीआरपीएफ की वीरता और बलिदान की गौरवशाली परंपरा और सेवा व वफ़ादारी के मूल्यों की चर्चा करते हुए मिट्टी एकत्रित कर शहीदों को नमन किया। आगे काहा की यह अभियान शहीदों के सम्मान के लिए शुरू किया गया है। कार्यक्रम में मुखिया अनिता देवी, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, नागेश्वर पण्डित, सीआरपीएफ सुनील कुमार एंव जवान शामिल थे।