झारखण्ड/गुमला -चैनपुर वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर कोड़ी गांव से अवैध सखुआ बैठा से लदे ट्रक को जप्त किया है वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कोड़ी गांव में कुछ तस्करों के द्वारा अवैध रूप से सखुआ बैठा की तस्करी की जा रही है जिसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और कोड़ी गांव से एक ट्रक में लदे 40 पीस सखुआ बोटा को जप्त कर लिया और उसे वन विभाग कार्यालय ले आई वहीं छापामारी टीम को देखकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया बताते चलें कि चैंनपुर मुख्यालय में इन दिनों लकड़ी माफिया सक्रिय हैं कुरूमगढ़ जंगल से लेकर जारी क्षेत्र क्षेत्र तक इनका साम्राज्य फैला हुआ है जिन्हें कुछ सफेदपोशों का भी आशीर्वाद प्राप्त है