मनरेगा लोकपाल ने योजना स्थल का किया निरीक्षण, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
पत्थलगड़ा(चतरा)। सोमवार को मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर प्रखंड पहुंचीं। इस दौरान प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ मुरली यादव, बीपीओ राकेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी के साथ बैठक कर सभी से परीचय प्राप्त कर, प्रखंड में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ली और नियमानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन करने की बात कही। साथ ही कहा कि योजनाओं से संबंधित शिकायत मिली है, ऐसे में कर्मी अपने कार्य में सुधार लाएं। अनियमितता से संबंधित शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके उपरांत बंभने व सिजूआ पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान लोकपाल के साथ सीएफटी पंकज कुमार आदि शामिल थे।