
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लेकर कृषक मित्र व किसानों की हुई बैठक
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित सिंगल विंडो परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लेकर कृषक मित्र व किसानों की संयुक्त बैठक हुई। एटीएम दीनदयाल प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में उपस्थित किसानों व कृषक मित्रों को ड्रिप से जोड़ो अभियान के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना व ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर को बढ़ावा देना सहित कृषि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि एक एकड़ भूमि की अहरता रखने वाले किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर दिया जाएगा। मौके पर कृषक मित्र ज्ञानी दांगी, अशोक दांगी, रामसेवक दांगी, सतनारायण दांगी, प्रदीप यादव व संजय यादव सहित कई कृषक मित्र व किसान उपस्थित थे।