झारखण्ड/गुमला -जारी प्रखण्ड के उपप्रमुख सरिता देवी का आज सोमवार को रांची रिम्स अस्पताल में निधन हो गया जिसके बाद पूरे जारी प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई उपप्रमुख सरिता देवी हमेशा गरीबों और असहाय लोगों के साथ डटकर खड़ी रहती थीऔर दूसरों के मदद के लिए हमेशा आगे रहती बताते चलें कि वह दो महिनों से अपनी बीमारी से लड़ रही थी और आख़िर में सोमवार को रांची के रिम्स में अपनी अंतिम सांस ली इधर इनके निधन पर जारी प्रखण्ड के बीडीओ सुमन गुप्ता और प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा के द्वारा आज जारी सभगार में सभी प्रखण्ड कर्मियों के साथ मिलकर 2मिनट का मौन धारण किया गया और ब्लॉक को भी बंद रखा गया जिसकी बाद उनका पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव बंझर ले जाया गया