सरकारी अस्पताल को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस

0
321

सरकारी अस्पताल को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस

कुंदा(चतरा)। जिले के उग्रवाद प्रभावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदा को एक अतरिक्त आधुनिक सुविधाओं से लैस 108 एंबुलेंस विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। सोमवार को 108 एंबुलेंस का उद्घाटन मुखिया मनोज साहू व प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर मुखिया ने कहा की पहले अस्पताल को एनटीपीसी के माध्यम से एक 108 एंबुलेंस प्राप्त हुआ था। अब दूसरी राज्य सरकार की ओर मिलने से प्रखण्डवासियों को और सुविधा होगी। लंबे समय से प्रखंड वासियों को लगातार आधुनिक सुविधा से लैस 108 एम्बुलेंस की मांग की जा रही थी। इस अवसर पर समाजसेवी लवकुश गुप्ता, एबुंलेंस संचालक ओमप्रकाश गुप्ता समेत अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।