लोहरदगा: एम एल अग्रवाल एस वी एम इंटर कॉलेज के विज्ञान का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहाl 88% अंक लाकर हर्ष कुमार हिंद कॉलेज के टॉपर बनेl शिक्षक प्रदीप कुमार हिंद के पुत्र हर्ष कुमार हिंद ने कुल 440 अंक प्राप्त किए जिसमें अंग्रेजी में 91, भौतिकी में 92, रसायन में 78, जीव विज्ञान में 95 और अर्थशास्त्र में 84 अंक शामिल हैl 83.6% अंक प्राप्त कर कॉलेज में दूसरा स्थान अर्शिता कुमारी ने प्राप्त कियाl उसने कुल 418 अंक प्राप्त किए जिसमें अंग्रेजी में 95, भौतिकी में 72, रसायन में 79, जीव विज्ञान में 91 और अर्थशास्त्र में 81 अंक शामिल हैंl 82.4 अंक प्राप्त कर संजीव कुमार पासवान ने कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त कियाl उसे कुल 412 अंक मिले जिसमें अंग्रेजी में 91, भौतिकी में 80, रसायन में 77, गणित में 83 और अर्थशास्त्र में 81 अंक शामिल हैl इनके अतिरिक्त कृष राज मित्तल ने 82%, प्रेरणा प्रजापति ने 81.4%, लौलीन कच्छप ने 81.4%, मनीष उरांव ने 80%, सबा परवीन ने 79.4%, आशीष उरांव ने 77.2%, ऋषभ लकड़ा ने 77.2%, ज्योतिष उरांव ने 77%, लोकेश साहू ने 76.4%, आयुष राज ने 76%, दीपक भगत ने 73.6%, राजवीर साहू ने 73.4%, सुशांक कुमार साहू ने 71.8%, रोहित उरांव ने 70.6%, संजना लकड़ा ने 70.4%, आयुष कुमार गंझू ने 67%, कोमल यादव ने 67%, यश राज शर्मा ने 64.2%, प्रीति कुमारी भगत ने 64%, संतोष साहू ने 63.6%, अनुराग भगत ने 61.2%, विनय रवानी ने 61% और शिवशंकर उरांव ने 60.8% अंक प्राप्त कियाl सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुएl विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीl