आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा के तहत मुआवजा व जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स आदि को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
319

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा।
गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन आदि की गुरूवार को गहन समीक्षा बैठक हुई। किया गया। जिसमें उपायुक्त ने अभियोजन स्वीकृति अन्तर्गत प्राप्त सभी प्रस्तावों के प्रक्रियाधीन एवं निष्पादित मामलों की समीक्षा की। कारा सुरक्षा की समीक्षा में उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिष्ठापित यंत्रों तथा विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा एवं अन्य से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर, जंगलों में आगजनी की घटनाओं के रोकथाम एवं उपायों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिया गया। वहीं जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के साथ निर्देश दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख चौकों पर हो रहे अतिक्रमण का निराकरण किया जाए जिससे कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। परियोजना क्षेत्र में विगत बैठक में दिये गए निर्देशों के आलोक में किये गए कार्यों की भी समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि दुर्घटना सम्भावित मार्गाे में हाई मास्क लाइट, एलईडी लाइट एवं सीसीटीवी के अधिष्ठापन का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए तथा वाहनों को गति सीमा के पालन हेतु रोड बैरियर लगाया जाए। वहीं मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक व प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में उपायुक्त ने रैयतों से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।