गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीयातु पंचायत के गांगपुर गांव आज़ाद मोहल्ला में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित है। जिससे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 घरों का कनेक्शन इस ट्रांसफार्मर से जुड़ा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से तत्काल नए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। ताकि बिजली आपूर्ति जल्द संचालन हो सके। इस संबंध में मो. इस्लाम ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति यदि बहाल जल्द नहीं किया गया, तो ग्रामीणों ने कहा कि आंदोलन करने को बाध्य होंगे।