चतरा। शहर स्थित अव्वल मुहल्ला के गीता आश्रम की शिक्षिका लंच टाइम में क्लास खत्म कर जैसे ही स्कूल परिसर से बाहर निकलीं, घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने पलक झपकते ही सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। चेन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इस तरह की घटना आये दिन हो रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस जांच के साथ भ्अपराधियों के धर-पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है।