30 वर्षीय युवक लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज

0
1503

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के कसारी-भीथारा टोला निवासी 30 वर्षीय राजू राणा पिछले 24 मार्च को बगरा साप्ताहिक हाट से लापता है। बाजार जाने के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। इस संदर्भ में उसके भाई सिकंदर राणा ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा कर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। उसने बताया कि उसका रंग गोरा ऊंचाई 6 फिट है। वह ब्लू कलर का लूजर पैंट एवं गुलाबी कलर का शर्ट पहना हुआ है। उसका मानसिक स्थिति थोडी ठीक नहीं है और वह मुंह से कुछ बोल नहीं पाता है। उसने प्रशासन के साथ आम लोगों से भी गुम हुए भाई को खोजने में सहयोग करने की अपील की है।