गिद्धौर(चतरा)। थाना के अंतर्गत मंझगांवा पंचायत के सिंदवारी जंगल से बालू लदा ट्रैक्टर को गिद्धौर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह जप्त किया है ट्रैक्टर को थाना ले आया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सिन्दवारी क्षेत्र का ही है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताएं कि अग्रसर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा को जानकारी दिया गया है।उनके आदेशअनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि प्रशासन प्रखंड के दूर-दूर नदी से ट्रैक्टर को जप्त कर रहे हैं। परंतु गिद्धौर मुख्यालय के समीप बड़की नदी,रोहमर नदी, मारंगी नदी, पेक्सा नदी, सेलो नाला, लावाणी नदी से अब तक कोई भी बालू लदा ट्रैक्टर जप्त नहीं हो पाया है।