चतरा/कुंदा। बेमौसम गुरुवार दोपहर के बाद आंधी तूफान के साथ हुवे बारिश ने जिले के कुंदा, प्रतापपुर, सिमरिया, पत्थलगड़ा आदि प्रखंडों कहर बरपाया है। बेमौसम बारिश और अंधी से गेहूं के फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इसके अलाव बीते 36 घंटे से उपरोक्त प्रखंड क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति भी ठप है, जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज आंधी तूफान के कारण कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। हालांकी बिजली मित्र शुक्रवार को पूरे दिन जगह-जगह पर गिरे हुए बिजली तार को दुरुस्त करने में लगे रहे, लेकिन देर शाम तक उपरोक्त प्रखंड में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। साथ ही बेमौसम बारिश से ईट व्यवसायियों को भरी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बेमौसम बारिश से क्षेत्र में किसानों के लगे गेहूं के फसल, महुआ व गरमा सब्जी जैसे खेती को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के खेतों में लगे फसलों को तो कम क्षति पहुंची है, लेकिन खलिहान में रखे फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है। दूसरी ओर हंटरगंज थाना क्षेत्र कई गांवों में अचानक तेज आंधी व हल्की बारिश से काफी नुकसान हुवा हैं। कई घरों के एलबस्टर उड़ गए व कई पेड़ भी गिरे। जबकि इसी दौरान एक आम के डाली गिरने से उसमें दबकर एक बकरी की मौत हो गई। बिहिया गांव निवासी प्रमोद यादव ने बताया कि गुरूवार शाम अचानक तेज आंधी तूफान में मेरी 1 बकरी पेड़ की डाल से दब कर मर गई।