गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का जायजा लेने डीआडीए निदेशक अलका कुमारी शुक्रवार को पहुंची। इस दौरान चतरा-हजारीबाग बॉर्डर के समीप प्रखंड के बलबल में स्थित मां बागेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। उसके बाद ग्रामीणों के शिकायत अनुसार बारियातू पंचायत गांगपुर पहुंच कर मनरेगा के तहत संचालित मोहम्मद साहिल नाजमा खातून, कदरून निशा के डोभा, कुआं, तालाब आदि योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान निदेशक ने बताया कि कूप व डोभा निर्माण कार्य में शिकायत मिली थी की जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया है, परंतु ऐसा प्रतीक नहीं दिखा। मौके पर सहायक अभियंता अमित कुमार, पंचायत सचिव उज्वल सिंह, रोजगार निर्मल कुमार दांगी आदि मौजूद थे।