Saturday, April 12, 2025

प्यासे हिरण पहुंच गया गांव, ग्रामीणों ने पकड़कर सौंपा वन विभाग को

कान्हाचट्टी(चचतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड के बनियाबांध गांव में शुक्रवार को एक जंगली हिरण पानी पिने के लिए पंहुचा गया। जिसपर कुत्ते की नजर पड़ी तो उसे दौडाने लगे, हिरण को दौड़ता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जान बचाई और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग पदाधिकारी गांव पहुंचकर हिरण को कब्जे लिया। वहीं पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है की आदि जंगली जानवर गर्मी के कारण जंगल छोड़कर पानी पिने गांव पहुंच जा रहे हैं, इसलिए जंगली जानवर हिरण आदि को ना मारे, ना छेड़छाड़ करे। अगर जंगली जानवर को मारते हैं तो संबंधित पर वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों को जंगल में आग नहीं लगाने की भी चेतवानी दी गई है, चुकी जब जंगल में आग लगता है  तभी जंगल के कई जीव, जंतु झूलस जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण कोई भी भूलचूक न करे अन्यथा वन विभाग द्वारा कानूनी करवाई किया जाएगी।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page