सरना धर्मावलंबियों ने अतिथियों को पारंपरिक अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित, मांदर में थाप लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया उत्साहवर्धन, सरहुल महोत्सव में हजारों की संख्या में जुटे सरना धर्मावलंबी
टंडवा (चतरा): टंडवा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। टंडवा के बाजार टांड़ में हजारों की संख्या जमा हुवे सरना धर्मावलंबियों ने पारंपरिक नृत्य व गायन -वादन करते हुवे पूरे नगर का भ्रमण कर ब्लाक मोड़ के समीप स्थित सरना स्थल में पहुंचे जहां लोगों द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गई। इसके पूर्व बाजार टांड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव ने लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति और जीवन के बीच संतुलन का प्रतीक है।
उन्होंने कहा हमें प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेरणा के साथ संकल्पित भी करता है। राहम मुखिया विश्वजीत उरांव कहा कि सरहुल पर्व विश्व बंधुत्व और कल्याण की भावना से अभिप्रेरित है। वहीं कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद रहे । मांदर में थाप लगाने से मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी खुद को नहीं रोक सके वे लोगों को उत्साहवर्धन करते रहे।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव,सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम,महेश मुंडा,पौलुस उरांव सरबजीत गंझू, बिरजू उरांव, तुलसी गंझू ,प्रदीप गंझू, सुनील, उरांव, अनिल उरांव समेत अन्य मौजूद थे ।