साहिबगंज। देश में लगातर दुसरा रेल हादसा झारखंड में, जहां कोयला लोड मालगाड़ियां आपस में टक्करा गई। साहिबगंज जिले के बरहेट अंतर्गत सोनाजोड़ी के समीप एमजीआर रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई। जिसमें मालगाड़ी के 2 लोको पायलट (चालक) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकी एक मालगाड़ी चालक समेत कुल 5 कर्मी गंभीर रुप से झुलस गये हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। दुसरी ओर रेलवे ने इस दुर्घटना से पल्ला झाड़ लिया है। बताया जा रहा है कि एमजीआर रेलवे लाइन एनटीपीसी के अधीन है। ऐसे में इस दुर्घटना से रेलवे का कोई लेना-देना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गोड्डा के ललमटिया से कोयला लोड मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी परियोजना जा रही थी।
इसी दौरान बरहेट अंतर्गत सोनाजोड़ी के समीप लूप लाइन पर खाली मालगाड़ी खड़ी थी और लोड मालगाड़ी लूप लाइन पर पहुंच गयी और खड़ी मालगाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। जिससे मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गये। इसके साथ ही मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से खाली मालगाड़ी के चालक अंबुज महतो झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत सेक्टर-9 और कालेश्वर माल पश्चिम बंगाल के निवासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी व रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आग बुझाने के लिए पहुंचे अग्निशमन विभाग के दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना में रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच करने की बात कही है।