गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी में महिला उन्नयन कार्यक्रम के तहत रविवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसका शुभारंभ महिला उन्नयन के सीमा कुमारी, निर्मला कुमारी, मुखिया सुमीरा कुमारी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में किशोरी, गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं का हीमोग्लोबिन, ग्लूकोज शुगर आदि जांच किया गया। साथ ही लाभुकों को प्रोटीन पाउडर, आयरन, कैल्शियम टैबलेट, फोलिक एसिड, मल्टीविटामिन, एंटीऑक्सीडेंट बुखार तथा गैस की दवाइयां मुफ्त दी गई। इस दौरान पैड बैंक का भी शुभारंभ किया गया। पैड बैंक आंगनबाड़ी में संचालित होगी। बताया गया कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को बाल विवाह, बाल श्रम के साथ हर बच्चा सुरक्षित व शिक्षित होने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में देवी कुमारी, कुमारी शारदा, कुमारी सीमा, महिला उन्नयन योजना की कम्युनिटी मोबाइलाइजर दिवाकर साव, निर्मला कुमारी, मीना कुमारी, चयनित किशोरी, गर्भवती महिला और धात्री महिलाएं आदि उपस्थित थे।