गिद्धौर(चतरा)। रामनवमी पूजा के आयोजन को लेकर गिद्धौर थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने रविवार को अखाड़ा अध्यक्षों, सचिवों व डीजे साउंड संचालकों के साथ बैठक किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने अध्यक्षों सहित अन्य को रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने, वाहन पर वाहन के बाहर डीजे साउंड नहीं बांधने, मानक क्षमता से अधिक साउंड में गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया। साथ ही अखाड़ा अध्यक्षों के साथ पूरी कमेटी सदस्यों की सूची व डीजे साउंड से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के रूप में आवेदन एक दिन के अंदर देने का निर्देश दिया। बैठक में विजय भारती, कार्तिक राणा, मुकेश दांगी, राहुल कुमार समेत प्रखंड के विभिन्न समिति अध्यक्ष व डीजे संचालक मौजूद थे।