गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी-सनगड़वा मोड़ के समीप रविवार देर शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक का ससुराल हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव बताया जा रहा है। ग्रामीणों के तत्परता से एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए घायल युवक को हजारीबाग भेजा गया। बताया गया कि युवक बाइक से पत्थलगड़ा की ओर जा रहा था। इसी बीच अचानक कुता दौड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। युवक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुड़मुड़ निवासी टीभा गंझू के रूप में की गई है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रहा है।