Saturday, April 12, 2025

राम-जानकी मंदिर खैल्हा से विष्णु चुंआ तक गगनभेदी जयघोष के साथ निकाली गई कलशयात्रा

टंडवा (चतरा): सनातनी नव वर्ष सह शारदीय नवरात्र के मौके पर पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिभाव में सराबोर है। रविवार को सिसई के टोला खैल्हा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से सैंकड़ों श्रद्धालुओं कलश यात्रा में शामिल होकर गगनभेदी जयघोष करते हुवे विष्णु चुंआ पहुंचे जहां से विधिवत पूजार्चना के पश्चात कलश में भरकर लाये गये जल को मंदिर परिसर में बने यज्ञमंडप में स्थापित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे जगदीश महतो ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित यज्ञ का वर्षोत्सव इस वर्ष हरि कीर्तन व सप्तशती व रामचरितमानस के पाठ के साथ नवरात्र का अनुष्ठान कर किया जा रहा है। उक्त आयोजन में आचार्य अवधेशानंद उर्फ मौनी बाबा, साकेत पांडेय,सुखदेव महतो, जयनाथ महतो, प्रभु महतो, जयमंती देवी, अशोक महतो, प्रवीण महतो, संतोष महतो समेत सैकड़ों महिला- पुरुष शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page