पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति की हत्या कर प्रेमी के साथ शिमला टूर पर निकल गई। हालांकी बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ हत्याकांड में कोर्ट ने हत्यारोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। जेल में दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। फिलहाल, जेल प्रशासन ने दोनों पर निगरानी बढ़ा दी है।
15 टुकड़ों में पत्नी ने पति को काट कर सीमेंट में दफनाया
उत्तर प्रदेश के मेरठ अंतर्गत ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर के इस चौंकाने वाले मामले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और लाश के टुकड़े को प्लास्टिक के ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल कर दफना दिया। उसके बाद पत्नी प्रेमी के साथ शिमला चली गई।
ऐसे हुआ खुलासा?
महिला जब शिमला से घूम कर लौटी तो उसने अपनी मां को पति के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ड्रम में डाले हुए सीमेंट की वजह से लाश निकाली नहीं जा सकी। पुलिस के अनुसार इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में अफसर था, हालांकि सौरभ की मां रेनू का कहना है कि वह लंदन में एक मॉल में नौकरी करता था। साल 2016 में सौरभ राजपूत ने मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। दोनों की एक छह साल की बेटी है, जो कक्षा दो में पढ़ती है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर 2019 में शुरू हुआ था
मेरठ के इंदिरा नगर स्थित घर में सौरभ की पत्नी और बेटी रहते थे। सौरभ के पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में अलग रहते हैं। 2019 में मुस्कान का अफेयर साहिल शुक्ला से चलने लगा, जो शास्त्री की कोठी में रहता था। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया था। जबकी, सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। चार मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी और प्रेमी को बुला चाकू से सौरभ की हत्या कर दी।