पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जुम्मा के नमाज़ के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे थे। कहा कि सरकार जबतक विधेयक वापस नहीं लेती मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरेंगे और जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर वार्ड सदस्य मो इसरायल, मोहम्मद मोकिम, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्मद जसीमुद्दीन, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद मुबारक आदि मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।