चतरा। जिले के लावालौं प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षा दीप स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ विपिन कुमार भारती, बीपीओ निरंजन कुमार, प्रमुख मनीषा देवी एवं मुखिया नेमन भारतीय उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों नें ओलंपियार्ड की परीक्षा में जिला स्तर के प्रथम टॉपर ऐंजल कुमारी एवं थर्ड टॉपर मोहित प्रसाद केसरी को मेडल एवं डायरी देकर सम्मानित किया। इसके बाद स्कूल के वार्षिक परीक्षा में टॉपटेन विद्यार्थियों के साथ प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल व डायरी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शेष बच्चों को भी डायरी व कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि लावालौंग जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड के किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों का जिला टॉप के साथ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं डीएवी शिक्षा दीप के संचालक एवं शिक्षकों से अपील करता हूं कि बच्चों को और भी योग्य बनाएं। प्रेक्टिकल करके किसी भी चीज को बच्चों के सामने प्रेजेंट करें ताकि उनका दिमाग रचनात्मक बने। इसके साथ अतिथियों ने बच्चों और अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। बच्चों से बीडीओ बेहद प्रभावित हुए, वहीं पहली कक्षा के शिवम कुमार ने बातचीत के क्रम में उनसे पूछ लिया कि आप बीडीओ कैसे बने। इसपर पहले तो बीडीओ बेहद भाव विभोर हुए फिर उस नन्हे से बच्चे को विभिन्न प्रकार के उदाहरण और मार्गदर्शन देकर सफलता के मूल मत्रों से अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के वरिष्ठ सदस्य सह अभिभावक होरील साहू, जगदेव प्रजापति, राजेंद्र सिंह, चंद्रदेव प्रजापति, भरत प्रजापति, सुरेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, राजू यादव, प्रकाश साहू, मंटू प्रसाद केशरी,शिक्षक अमित कुमार मिश्रा, कुमारी अनुप्रिया पांडेय,अंचन कुमारी, उमा कुमारी, बेवी देवी, अंशु कुमारी, अभिभावक शारदा देवी, करिश्मा देवी आदि ने अहम भूमिका निभाई।