
इटखोरी(चतरा)। बुधवार को इटखोरी थाना परिसर में रामनवमी पूजा और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सविता कुमारी ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकिरा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष युगेश्वर यादव उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ व थाना प्रभारी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व पूजा कमिटी के सदस्यों से रामनवमी पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी लिया। साथ ही पूजा संचालकों को निर्धारित संयम से समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने को कहा गया। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों आदि ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही। थाना प्रभारी ने कहा की बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। क्षेत्र में पुलिस गश्ती करते रहेंगे। बीडीओ कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी जुलूस के दिन डीजे रात 10 बजे तक ही बजाना है। डीजे में अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार ही रामनवमी व ईद मनाने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रख सकते हैं। रामनवमी एवं ईद में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। मौके पर रामनवमी महासमिति अध्यक्ष टुन्नी सिंह, पंकज सिंह, सतीश सिंह, मुखिया विकास सिंह, मकसूद आलम, कैलाश सिंह, रामदेव यादव, श्याम सिंह, कपिल राम, अनुज दांगी, मोहम्मद मुजाहिर, सतीश सिंह, राजेन्द्र राम, संजय रजक, संतोष सोनी, रणधीर सिंह, विनोद यादव, पिन्टू पांडेय, प्रेम भुइयां समेत दोनो समुदाय के कई गणमान्य उपस्थित थे।