कान्हाचट्टी(चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल स्थित प्रसिद्ध तमासिन प्रांगण में भौरों के काटने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तमाशीन जलप्रपात में हो रहे हरी कीर्तन में आरती हवन के दौरान अचानक भौरों ने आतंक मचाया। इस दौरान हरी कीर्तन में शामिल कइयों ने तलाब और चादर ओढ़ जान बचाई। घायलों में हरी कीर्तन के आयोजक शंकर लाल, बिजय पांडेय, निर्मल यादव, विजय सिंह आदि शामिल है। जिसमें निर्मल यादव और बिजय पांडेय की स्थिति नाजुक है। उन्हें सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।